Congress puts poster of Priyanka Gandhi in Prayagraj Kumbh Mela 2019 calling her 'Daughter of Ganga' . Priyanka Gandhi is appointed as the General Secretary and headed with the responsibility to win UP maximum seats for Congress.
#Congress #Priyankagandhi #Daughterofganga
कांग्रेस ने यूपी में जीत दर्ज कराने के लिए प्रियंका गांधी को गंगा की बेटी के तौर पर प्रदर्शित करने में लगी हुई है । बता दें कि प्रयागराज कुंभ मेले में प्रियंका गांधी को गंगा की बेटी लिखकर पोस्टर लगाए गए है । इस पोस्टर के माध्यम से यूपी में फतह करने की कोशिश की जा रही है ।