राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के 4.35 बजे आग की सूचना मिली। आग की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर दमकल की 20 गाड़ियों को भेजा गया है
https://www.livehindustan.com/national/story-delhi-arpit-palace-hotel-fire-live-updates-many-dies-and-injured-in-incident-2403075.html