Lok Sabha Election 2019, BJP puts posters praising Mulayam Singh Yadav's statement on backing Narendra Modi as next PM. As per the sources, Opposition disagrees with Mulayam Singh Yadav's statement and slams him for the same.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मुलायम सिंह यादव ने जिस तरह से सदन में प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा पीएम बनने का आशिर्वाद दिया उससे जहां बीजेपी खुशी से गदगद हो गई है तो वहीं विपक्ष की नाराजगी बढ़ गई है । बता दें कि पीएम मोदी को लेकर मुलायम सिंह यादव के बयान को विपक्ष ने सिरे से खारिज कर दिया है ।
#Mulayamsinghyadav #BJP #Opposition