पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत से दूसरी बार शांति की गुहार लागई है और भारत से मौका की अपील की है। साथ में हीं उन्होंने भरोसा दिलाया है की अगर नई दिल्ली से कोई सबूत आता है तो वो अपनी बात पर अडिग रहेंगे और करवाई करेंगे। पाक पीएम कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, खान अपने बयान पर कायम हैं कि यदि भारत कार्रवाई करने योग्य जानकारी देता है तो हम तत्काल कार्रवाई करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी को शांति के लिए एक मौका देना चाहिए।