दौसा में फागोत्सव की धूम, महिलाओं ने होली के गीतों पर किया नाच-गान-FAGOTSAV CELEBRATE IN DAUSA

News18 Hindi 2019-03-06

Views 762

राजस्थान सहित देशभर में इन दिनों मंदिरों के साथ-साथ कई जगहों पर फागोत्सव की धूम मची हुई है."होली खेले रे रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा" होली का त्यौहार नजदीक है और फाल्गुन का महीना चल रहा है, ऐसे में मंदिरों में और गलियों में इस तरह गीत सुनाई देने लगे हैं. देवनगरी दौसा में फाल्गुन के महीने में फागोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में महिला श्रद्धालु जमकर होली के गीतों पर नाचती और गाती हुई नजर आ रही हैं. दौसा के रामशाला मंदिर में फागोत्सव का आयोजन किया गया, इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने यहां पर फाग गाये और फाग गीतों पर जमकर नाच गान किया. फागोत्सव के इस कार्यक्रम में भगवान कृष्ण और राधा का रूप धारण कर फागोत्सव के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS