Rajnath Singh on IAF Air Strike On Pakistan, Balakot: Narendra Modi Govt Did 3 AirStrikes In 5 Years

Inkhabar 2019-03-09

Views 1

Rajnath Singh on IAF Air Strike On Pakistan, Balakot: Narendra Modi Govt Did 3 AirStrikes In 5 Years - केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पिछले पांच सालों में तीन बार भारत सीमा से बाहर जाकर एयर स्ट्राइक की है. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि दो एयर स्ट्राइक की जानकारी वे जनता को देंगे लेकिन तीसरी एयर स्ट्राइक की जानकारी वे सार्वजनिक नहीं करेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कर्नाटक के मैंगलुरु में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक की तीन लोकसभा सीट दक्षिण कन्नड, उडुपी-चिकमंगलुरु और शिवमोगा के बीजेपी के शक्ति केंद्र प्रमुख का उद्घाटन किया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS