Akshay Kumar to Contest Lok Sabha 2019 Election from this Party. There have been rumours that the actor may be Bhartiya Janta Party's Lok Sabha candidate from Chandni Chowk. Sources are also alluding that his proximity with PM Narendra Modi may make him a good fit for the party. Watch this video to know more!!!!!
अक्षय कुमार अब तक अपने करियर में कई सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म में काम कर चुके हैं. अक्षय की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाए. कुछ फिल्मों में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का संदेश भी दिया गया. ऐसी फिल्मों के बाद अक्षय का नाम बीजेपी के साथ जोड़ा गया और कहा यह गया कि एक्टर जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं.