Punjab Police arrests an Indian electrician who was spying for Pakistan. Between the Indo-Pakistan tensions, the Punjab Police has arrested the military engineer of the Military Engineer Service for allegedly sending sensitive information related to the army in Pakistan. According to the police, an electrician named Ram Kumar is currently living in Jalandhar. The police's intelligence branch has arrested him.
पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था भारतीय, पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार | भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान को कथित रूप सेसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पहुंचाने के लिये मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (एमईएस) के बिजली के मिस्त्री को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक राम कुमार नामक बिजली मिस्त्री फिलहाल जालंधर में रह रहा है. पुलिस की खुफिया शाखा ने उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान स्थितखुफिया मुखबिर के संपर्क में था और उससे भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सेना की टुकड़ियों के ठिकानों तथा इलाके में सेना के काफिले की गतिविधि के बारे में पूछा गया था. उसने पुलिस को बताया कि वह जालंधर में एमईएस छावनी में साल 2013 से बिजली के मिस्त्री के तौर पर काम कर रहा था.
#Pakistan #Spy #PunjabPolice #India #PakistanSpy