राजेश माली | धुबरी(असम). 14 साल की हलिमा बेगम अम्मी आलिया के साथ आई है। हाथ में शहद की शीशी है। अम्मी को भरोसा है कि सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल शहद में फूंक मारकर दुआ देंगे तो हलिमा बोलने लगेगी। अजमल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख हैं। लोग मानते हैं-उन्हें रूहानी ताकतें भी हासिल हैं। दुआ देकर किसी का भी दुख-दर्द दूर कर सकते हैं। यही वजह है कि वे दो बार मुस्लिम बहुल सीट धुबरी से जीत चुके हैं। पिछले चुनाव में उनकी पार्टी बरपेटा और करीमगंज से भी जीती थी। धुबरी में कांग्रेस व असम गण परिषद (अगप) विकास को मुद्दा बना रही है। धुबरी के युवा देबज्योति दत्ता रोचक टिप्पणी करते हैं - ‘इस बार एआईयूडीएफ को जनता कहेगी दुआओं में याद रखना...।’