इंदौर. क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को नकली नोट छापने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2000, 500, 100 और 50 रुपए के 93 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए। इन्होंने अपना नेटवर्क इंदौर और भोपाल में फैला रखा है। आरोपी एक ही सीरियल नंबर के कई नोट छापते थे और इन्हें छोटे दुकानदारों या फिर पेट्रोल पंपों पर चलाते थे। ये अब तक बाजार में लाखों रुपए के नोट खपा चुके हैं। पुलिस आराेपियों से पूछताछ कर रही है।