Wrestler Sushil Kumar joins Congress in Delhi for Lok Sabha Election 2019. Sushil Kumar may contest election and will give tough competition to BJP and AAP. Wrestler Sushil Kumar is popular worldwide for his performance and he won various prestigious medals .
लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत एक खबर लोगों को चौंकाने वाली है । बता दें कि पहलवान सुशील कुमार कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ेंगे और पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी और आप को कड़ी टक्कर दे सकते है । खबर है कि सुशील कुमार के कांग्रेस का हिस्सा बनने से अब बीजेपी और आप के लिए चुनौती कड़ी हो चुकी है ।
#Election2019 #Sushilkumar #Congress