जुबा. इसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप फ्रांसिस ने दक्षिणी सूडान की शांति के लिए उसके राष्ट्रपति और विपक्ष के नेता के पैर चूम लिए। ऐसा पहली बार है जब पोप ने किसी आम व्यक्ति के पैर चूमे हों। पोप फ्रांसिस ने अपील की दोनों नेता देश को बिखरने से बचाएं और मुश्किलों के बावजूद एक शांति समझौते पर सहमति बनाएं।