इंदौर. लसुड़िया थाना क्षेत्र के रविवार रात दाे बदमाशाें ने एक बुलेट चुराने का प्रयास किया। चाेर बुलेट ले जाने ही वाले थे कि अावाज से मालिक की अांख खुल गई और वे घर के बाहर आ गए। वाहन मालिक को देख चोर बुलेट छोड़कर भाग निकले। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।