हिंडौन सिटी के श्री महावीरजी कस्बे में आयोजित हो रहे भगवान महावीर के वार्षिक मेले में शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा नाजिम की सवारी भी निकाली गई जिसमें हिंडौन उप जिला कलेक्टर सुरेश बुनकर जीप में सवार होकर मंदिर परिसर से निकले. कार्यक्रमों की श्रृंखला में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. शनिवार को दोपहर मुख्य मंदिर से परंपरागत तरीके से भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी. मंदिर से प्रारंभ होकर रथयात्रा गंभीर नदी के तट पर पहुंचेगी, जहां नदी के जल से भगवान महावीर का अभिषेक किया जाएगा. मेले में लाखों की संख्या में जैन व अन्य धर्मों के श्रद्धालु शिरकत कर रहे हैं.