लोकसभा में मत प्रतिशत बड़े और लोग लोकतंत्र के पर्व में बढ़चढ़कर भाग लेने पहुंचे इस उद्देश्य को लेकर आज अजमेर में वोट फॉर रन विद इपिक का आयोजन किया गया है.जिसमें 2 हजार से ज्यादा कर्मचारी वोटर आईडी कार्ड लेकर दौड़ें और 29 अप्रैल को प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान की अपील की गई. इस बार मतदाता पर्ची के बजाय वोटर आईडी कार्ड से ही मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा. यदि किसी मतदाता के पास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र से वह मतदान कर सकेगा. इसीलिए रन फॉर वोट विद इपिक कार्ड मैराथन में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना करते हुए मतदान की अपील की. वहीं अजमेर के कर्मचारियों केप्रयास से की गई मैराथन को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया.