Agarwal takes on Rashid Khan and presents a catch to Shankar. The Punjab batsman gets out for 27 runs as KXIP lose their second wicket.Mayank Agarwal has done his T20 credentials no harm this IPL 2019 as he shows here by hitting a humongous six off Rashid Khan. But the very next ball Rashid exacts sweet revenge by getting him holed out at deep midwicket. Too greedy from Agarwal.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। महज 11 रन के स्कोर पर ही पंजाब को धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (4) को रूप में पहला झटका लगा। खलील अहमद ने गेल को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। यहां से राहुल ने मयंक अग्रवाल (27) के साथ मिलकर पारी के स्कोर को 60 के पार पहुंचाया।मगर 8.4 ओवर में राशिद खान ने मयंक को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। दूसरे विकेट के लिए मयंक ने राहुल के साथ मिलकर 60 रन की साझेदारी की
#IPL2019 #SRHvsKXIP # MayankAgarwal #RashidKhan