Ahead of World Cup 2019, Shikhar Dhawan gives a shocking reaction on need to be in constant touch with his opening partner Rohit Sharma. Shikhar Dhawan states that, Rohit Sharma is not his wife to whom he will have telephonic conversation regularly.
आईपीएल 2019 के खत्म होने के साथ ही सभी भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गए है । इस दौरान शिखर धवन से उनके ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा को लेकर जब सवाल पूछा गया तो शिखर धवन ने बेहद मजेदार जवाब दिया । शिखर धवन ने साफ किया कि रोहित शर्मा उनकी पत्नीं नहीं है जिनसे वो रोजाना बात करें ।
#Worldcup2019 #Shikhardhawan #Rohitsharma