कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आडियो मैसेज जारी कर पार्टी कार्यकर्ताओं को अफवाहों पर ध्यान न देने और 23 मई को मतगणना से पहले सतर्क रहने की सलाह दी है. प्रियंका का यह मैसेज एग्जिट पोल के एक दिन बाद आया है. बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA की सरकार बनती नज़र आ रही है जबकि कांग्रेस और यूपीए जादुई आंकड़े से काफी दूर हैं.