The religious disposition of Gaya makes it an extraordinary place, a place of salvation. It is believed that a demon named Gaya was killed by Lord Vishnu who pressed him down with his foot. Gaya has a spiritual identity very distinct from neighbouring Bodh Gaya. The deeper you dig, the more Gaya amazes you. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji narrating the story on how Gaya become the place of salvation and moksh. Watch the video to know more.
गया की धरती मोक्ष भूमि कहलाती है। इस पितृ तीर्थ पर एक ऐसा स्थान है जो हिंदुओं के लिए स्वर्ग और मोक्ष के समान महत्व रखता है। धार्मिक दृष्टि से गया न सिर्फ हिंदुओं के लिए बल्कि बौद्ध धर्म मानने वालों के लिए भी गहरी आस्था का केंद्र है। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक पूर्वजों को याद करने के साथ उन्हें श्रद्धा के साथ पिंडदान करने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। यही कारण है कि श्राद्ध के समय में इस स्थान पर हर कोई अपने पितरों के लिए पिंडदान करता है। कहते हैं कि इस पवित्र तीर्थ स्थल पर पितृ के निमित्त किया गया श्राद्ध पितरों को मोक्ष दिलाता है। परंतु क्या आप जानते हैं कि यह तीर्थ स्थान क्यों इतना खास है? साथ ही किस वजह से यह धरती मोक्ष की भूमि कहलाती है? यदि नहीं! तो आइये इसके बारे में जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी जी से ....
#Gaya #HistoryofGaya