Modi Swearing In Ceremony : Pulwama martyr's kin to be among guest . Apart from invites sent out to families of BJP workers killed in political violence in West Bengal in the past few years, kin of some Pulwama attack martyrs are also expected to attend the swearing-in ceremony of PM Modi and his new Cabinet of ministers.
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पुलवामा हमले के शहीदों के परिजन भी होंगो शामिल ! मोदी आज शाम सात बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए देश विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि 8,000 लोग इस शपथ ग्रहण का हिससा बन सकते हैं। इन 8,000 लोगों में कुछ नाम उन 'साधारण' लोगों के भी हैं जिन्होंने 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपनी किसी अजीज को गंवा दिया। सूत्रों की मानें तो पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के करीबी रिश्तेदारों को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
#PMModi #Pulwama #ModiOathCeremony #ModiSwearingInCeremony