आगरा में इन दिनों पुलिस की करतूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने तीन ऑटो चालकों को पकड़ा और सड़क पर मुर्गा बना दिया. मामला थाना रकाबगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है. ऑटो चालकों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उन्हें सरेआम सड़क पर मुर्गा बना दिया जिससे ऑटो चालकों की सरेआम बेज्जती हुई है. पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर ऑटो चालक की गलती थी तो चालान काटने की बजाय उन्हें मुर्गा बनाना कहां तक सही है. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.