Doctor neha selected for Mrs India worldwide 2019 finals
फर्रुखाबाद की खूबसूरत डॉक्टर नेहा ने Mrs India worldwide 2019 के फाइनल में बनाई जगह
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद शहर के जाने माने डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव की पत्नी नेहा श्रीवास्तव ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड कम्पटीशन(Mrs India worldwide competition) में हिस्सा लेकर उत्तर प्रदेश से चुनी गई चार महिलाओं में अपनी जगह बनाई है।
अक्टूबर महीने में विदेश में फाइनल मुकाबला होगा जहां विजेता चुना जाएगा। नेहा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उनके पति का पूरा सहयोग रहा है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने का काम भी करेगी। आज नेहा श्रीवास्तव ने डॉक्टर सुप्रिया निगम के साथ मिलकर महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में बताया कि उस समय क्या-क्या करना चाहिए। कपड़े की जगह पैड का इस्तेमाल करना बताया जिससे महिलाओं को गर्भवती होने में परेशानियां होती है।