इंदौर. शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती से लोग अब परेशान हो चुके हैं। इसी के चलते शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में बिजली कंपनी अधिकारियों ने शिकायत करने बिजली कार्यालय पहुंचे और यह जानने की कोशिश की कि किस वजह से लगातार बिजली कटौती को रही है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों ने जनता को जल्द से जल्द राहत देने की बात कही। उन्होंने बिजली अधिकारियों से चर्चा कर पूछा कि आखिर कांग्रेस सरकार आते ही बिजली क्यों गुल हो रही है।