उत्तरी दिल्ली का बुराड़ी इलाका. घनी आबादी वाली ये बस्ती 30 जून 2018 को एकदम से सुर्खियों में आ गई. वजह- एक ही परिवार के 11 लोग एक साथ फांसी के फंदे से झूलते मिले. आनन-फानन घर सील हो गया. पुलिसवालों की भीड़ ने गली नंबर 2 को किसी छोटी-मोटी छावनी में तब्दील कर दिया. दिल्ली शहर की ये आम गली एकदम से खास बन गई लेकिन इस पहचान में खून के छींटे शामिल थे. साल पूरा होने को है लेकिन डर ताजा है- ये कहना है खुदकुशी करने वाले चुंडावत परिवार के पड़ोसी विरेंदर त्यागी का.