गुजरात तट से 13 जून को टकरा सकता है चक्रवात वायु

DainikBhaskar 2019-06-11

Views 1.5K

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। गुरुवार (13 जून) को गुजरात के तट से चक्रवात वायु टकरा सकता है। वायु से निपटने के लिए गुजरात प्रशासन हाई अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि तटीय इलाकों मेें रहने वाले लोगों कोे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। 



 



मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में वायु और तेज हो सकता है। फिलहाल वायु मंगलवार दोपहर तक वेरावल से 650 किमी दूर था। अफसरों के मुताबिक, चक्रवात कच्छ, जामनगर, जूनागढ़, देवभूमि-द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, अमरेली, भावनगर, और गिर-सोमनाथ जिलों को प्रभावित कर सकता है। 



 



ओडिशा सरकार से मदद ले रहा गुजरात प्रशासन



रूपाणी ने बताया कि कच्छ से लेकर दक्षिण गुजरात तक पूरे तटीय इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ओडिशा सरकार के साथ संपर्क में है, जिससे तूफान से होने वाले नुकसान से बचने के तरीकों के बारे में जानकारी मिल सके, जिन्हें फैनी के वक्त ओडिशा सरकार ने अपनाया था।  



 



मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्री राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है और उनसे ड्यूटी पर लौटने को कहा गया। तटीय इलाकों में सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को 13 और 14 जून को बंद रखा गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS