pair of snake seen outside police station
पुलिस चौकी के बाहर अठखेलियां करता नजर आया सांप का जोड़ा, देखने के लिए लगी भीड़
गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में एक पुलिस चौकी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां पर सांप का एक जोड़ा दिखाई दिया। हालांकि, सांप का जोड़ा खुद में ही व्यक्त रहा और किसी को नुकसान पहुंचाए बिना ही वहां से चला गया। लेकिन सांप के जोड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।