भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं बार मात दी है. बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस मैथड से 89 रन से हराया. रोहित शर्मा की लाजवाब शतकीय पारी और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के बूते भारत ने पांच विकेट पर 336 रन दमदार स्कोर बनाया.