अयोध्या में जर्जर हो चुके मंदिर और भवन जानलेवा बन गए हैं. 23 जून को हुई भारी बारिश के चलते कई मंदिरों में दीवार ढहने की खबर आ रही है. नगर में राम की पैड़ी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर की भी दीवार इस बारिश में ढह गई है. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मंदिर में रह रही बुजुर्ग सेवादार सरस्वती देवी ने अपने लिए जिला प्रशासन से आवास की मांग की है. दरअसल राम नगरी अयोध्या में सैकड़ों प्राचीन भवन और मंदिर हैं. गौरतलब है कि अयोध्या नगर निगम ने सभी जर्जर भवन व मंदिरों को नोटिस दी थी, लेकिन विपक्ष के आंदोलन के चलते इस नोटिस पर कार्रवाई नहीं हो पाई.