इंदौर. बारीश और आंधी से क्षिप्रा में बन रहा एक कोल्ड स्टोरेज का स्ट्रक्चर गिर गया। उसके नीचे काम कर रहे चार लोग दब गए, जिसमें से एक कारीगार की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार ने अपनी लापरवाही छिपाने के लिए देवास के अस्पताल में सड़क हादसे की घटना लिखवा दी। सोमवार को इंदौर पुलिस ने जब पीएम करवाया तो पंचनामे में भी वाहन दुर्घटना ही लिखी है।