crowd filling their utensils after palmolein oil tanker overturned
Video: रोड पर तेल से भरा टैंकर पलटा, फिर जिसके हाथ में जो बर्तन लगा उसे भरकर लूट ले गए
मथुरा। यूपी के मथुरा में थाना राया क्षेत्र अंतर्गत हाथरस अलीगढ़ मार्ग पर पामोलिन तेल से भरा हुआ टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। जिसके बाद नीचे सड़क किनारे खड़ी कई बाइक दब गईं। वहीं टैंकर में भरा पामोलीन ऑयल सड़क पर फैलने लगा। जिसे भरने के लिए आसपास के लोगों ने लूट मचा दी। जिसको जो हाथ में भरने के लिए बर्तन मिला सब लेकर दौड़े चले आए।