अलवर. जिले के कोटकासिम कस्बे में रविवार को सांसद बाबा बालकनाथ का हेलीकॉप्टर लैडिंग के वक्त हवा में लहरा गया। बताया जा रहा है कि बाबा बालक नाथ दिल्ली से हेलीकॉप्टर में सवार होकर कोटकासिम कस्बे के लाडपुर गांव में आ रहे थे। तभी लैडिंग के वक्त यह घटना हुई। लेकिन पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। इससे हेलीकॉप्टर में सवार बाबा बालकनाथ और उनके सहयोगियों की जान बच गई।