उज्जैन. नगर निगम ने गुरुवार काे इंदौर-उज्जैन हाईवे पर स्थित शांति पैलेस के दूसरे हिस्से काे भी जमींदाेज कर दिया। 43 हजार वर्गफीट पर होटल की छह मंजिला बिल्डिंग एक धमाके के बाद धराशायी हाे गई। इसके पहले टीम ने बुधावार काे छह मंजिला होटल क्लार्क्स इन सुइट्स का आधा हिस्सा और तीन मंजिला शांति पैलेस को विस्फोटक से ध्वस्त कर दिया था। निगम ने नौ मिनट के अंतराल में दो धमाके किए। दोनों होटलें गृह निर्माण समिति से ली गई जमीन पर अवैध रूप से बनी थी।