jaipur-woman-undergarments-thief-caught-by-cctv-camera-in-sodala
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में चोरी व शर्मनाक हरकत का अनूठा मामला सामने आया है। एक ऐसा युवक पकड़ा गया है, जो महिला के अन्तवस्त्र चुरा ले जाता था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना जयपुर के सोडाला थाना इलाके की है। यहां पर एक महिला कई दिन से परेशान हो रही थी। उसके समझ नहीं आ रहा था कि यह सब कैसे हो रहा है। कौन कर रहा है। दरअसल, महिला सुबह छत पर कपड़े सुखाती और शाम को लेने जाती तब अंतर्वस्त्र गायब मिलते। यही नहीं बल्कि अगले दिन कटी-फटी हालत में छत पर ही पड़े मिल जाते। शुरुआत में तो महिला ने सोचा कि किसी बंदर की हरकत होगी या आंधी की वजह से ये सब हुआ होगा, मगर ऐसी घटना आए दिन होने पर महिला ने परिजनों को इसके बारे में बताया।