मैनपुरी. यहां किशनी इलाके में महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत करने थाने गए पति के साथ पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की। इसमें युवक की दो अंगुलियां टूट गईं। घटना डीजीपी के संज्ञान में आई तो उन्हाेंने कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले में आरोपी एसएचओ बिछवां समेत तीन पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया। बाइक सवार दंपती बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। तभी कार सवार बदमाशों ने रास्ते में घटना को अंजाम दिया।