कुल्लू(गौरी शंकर). सेल्फी लेते वक्त एक पर्यटक का पांव फिसला और उफानती ब्यास नदी में गिर गया। सूचना मिली तो दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे रस्सियों से लैडर की मदद से बाहर निकाल लिया। दमकल विभाग के कर्मचारियों की सराहना की जा रही है। हरियाणा के ढलियाबाद चनुद रिवाड़ी स्थित भक्ति नगर का रहने वाला 25 वर्षीय ललित पुत्र नरेंद्र सिंह दोस्तों के साथ मनाली पुल से कुछ दूरी पर नदी किनारे घूमने गया था। यहां सेल्फी लेते वक्त उसका पांच फिसला और वह नदी में गिर गया।