प्रदेश की आर्थिक राजधानी और एजुकेशन हब इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सीईटी यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट निरस्त कर दी है. यूनिवर्सिटी ने ये फैसला 24 दिन के बाद अब जाकर लिया है. सीईटी परीक्षा में आवदेन करने वाले सभी 17 हज़ार छात्रों का एडमिशन अब मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा और सीईटी कराने वाली कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही इस कंपनी के खिलाफ अब पुलिसिया कार्रवाई भी होगी.