Karnataka crisis: हंगामे के बाद कल तक के लिए स्थगित विधानसभा की कार्यवाही

Views 1K

Marked by a high drama, the Karnataka assembly Thursday took up the confidence motion moved by Chief Minister H D Kumaraswamy to decide the fate of the Congress-JDS government wracked by depleted numbers after rebellion by a section of ruling coalition MLAs.

कर्नाटक में सियासी नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सदन में बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस-जेडीएस पर जानबूझकर मतदान में देरी का आरोप लगाया. बीजेपी के नेताओं ने कर्नाटक के राज्यपाल से भी मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है. वहीं कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल की फोटो लहराई. बता दें कि श्रीमंत पाटिल मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. दिनभर चले इस ड्रामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS