गोरखपुर. चिलुआताल थाना इलाके में बरगदवां पुलिस चौकी के समीप पशु तस्करों ने गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया। जिससे दरोगा व सिपाही बाइक से गिरकर घायल हो गए। पुलिसकर्मी पशुओं से भरी गाड़ी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। मामले का सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तस्करों व गाड़ी की पहचान करने में जुटी है। एसपी का दावा है कि, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।