असम में बाढ़ का कहर जारी है। राज्य में तूफानी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। असम में आई बाढ़ से ना सिर्फ इंसान बल्कि जानवर भी परेशान हैं। पोबितोरा वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी पूरी तरह से पानी में डूब गई है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पोबितोरा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के क्या हालात हैं...चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है...यहां हाथी समेत तमाम जानवर भी भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। पानी में डूबे जानवर सूखी जगह की तलाश कर रहे हैं... किसी भी तरह सूखी जगह पर जाने के लिए पोबितोरा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के जानवर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। बाढ़ के बाद जानवर कई तरह की परेशानियों से गुजर रहे हैं। हालांकि वाइल्ड लाइफ टीम मौके पर पहुंच चुकी है...और जानवरों को रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान उन्हें भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।