एमजी मोटर्स की हेक्टर एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। इस कार के लिए आपको करना पड़ेगा अभी इंतज़ार क्यूंकीएमजी ने हेक्टर की बुकिंग को बंद कर दिया है। 21 हजार यूनिटकी बुकिंग लेने के बाद कंपनी ने ये फैसला किया। देखें ये वीडियो और समझें कि आखिर कंपनी को ये फैसला इतने जल्दी क्यूं लेना पड़ा।