रायगढ़. मैनपाट छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। यहां टूरिस्टों को आकर्षिक करने वाला स्थान है उल्टा पानी। नाम से ही स्पष्ट है कि पानी ऊंचाई से नीचे की तरफ बहने के बदले ऊंचाई की तरफ जाता है। यहां अगर आप अपनी कार न्यूट्रल कर सड़क पर खड़ी करेंगे तो वह भी ऊंचाई की तरफ लुढ़केगी। यह सैलानियों में कौतूहल पैदा करता है। वैज्ञानिक कहते हैं इस जगह पर गुरुत्वाकर्षण बल से ज्यादा प्रभावी मैग्नेटिक फील्ड है जो पानी या वाहन को ऊपर की तरफ खींचता है।