बटाला(गुरदासपुर). जम्मू-कश्मीर के माच्छिल में आतंकी घुसपैठ को नाकाम करते हुए बटाला का एक वीर सैनिक शहीद हो गया। भारत मां की रक्षा में प्राण वारने वाला यह वीर रविवार को उसी मां के उसी कांधे पर अपने अंतिम सफर के लिए विदा हो गया, जिस पर कभी सर रखकर दुनिया के सारे गम भूल जाता था। आज गांव पब्बांवाराली में शहीद के अंतिम संस्कार के वक्त न सिर्फ परिवार, बल्कि इलाके के हर शख्स की आंख में आंसू और दिल में गौरवपूर्ण श्रद्धांजलि थी।