देवभूमि हिमाचल में को शर्मसार करने की घटनाएं अब लगातार सामने आ रही हैं. यहां दूसरे राज्यों से लाकर लड़कियों की तस्करी कर उन्हें वेश्यावृति के धंधे में धकेला जा रहा है, जिसका खुलासा ऊना में ही हुए एक मामले से हुआ है.असम की एक युवती को पहले दिल्ली, फिर पंजाब के लुधियाना और फिर जालंधर के बाद ऊना के एक गाँव में बेच दिया गया और फिर यहां युवती से जबरन वेश्यावृत्ति करवाई जाने लगी. किसी तरह पीड़िता पुलिस की शरण में पहुंची और आपबीती सुनाई.