woman-attack-on-gudha-gorji-police-in-guda-village-video-viral
झुंझुनूं । झुंझुनू के उदयपुरवाटी में सरकारी एजेंसियों का इकबाल खत्म हो रहा है ।पहले वन विभाग के साथ ही घटना के बाद पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी पुलिस की गुडा ढेर में जमकर पिटाई होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार गुडा ढहर निवासी पूर्णमल उसकी पत्नी ललिता के साथ कांकेर ससुर कई दिनों से मारपीट कर रहा था। जिसका गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद सुबह फिर से कांकेर ससुर ने महिला के साथ मारपीट की महिला मारपीट के डर के चलते अपने बच्चों के साथ घर से 2 किलोमीटर दूर चली गई। वहां जाने के बाद पुलिस गुढ़ा गौड़जी पुलिस को मारपीट करने की फिर से सूचना दी। जिसके बाद गुढ़ागौड़जी पुलिस काफी देरी के बाद मौके पर पहुंची। वह बिना महिला कांस्टेबल के महिला को पुलिस कर्मियों ने घसीट कर गाड़ी में डालकर उसके साथ मारपीट करने वाले कांकेर ससुर के घर ले गई। वहां मारपीट के मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाया। जिसके बाद पीड़ित आक्रोशित महिला ने पुलिसकर्मी की धुलाई करना शुरू कर दी। पुलिस की गाड़ी में सवार एएसआई ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़ने लग गया जिसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वहीं महिला से पुलिसकर्मी जान बचाकर गाड़ी में सवार होकर मौके से रफूचक्कर हो गए इस दौरान जाती गाड़ी पर ग्रामीणों द्वारा पथराव किया गया। बिना महिला पुलिसकर्मी के पहुंच गई पुलिस मौके पर कल देर शाम को गुड़ा ढहर का मारपीट का मामला गुढ़ा गौड़जी पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद आज सुबह फिर से काकेर ससुर ने महिला के साथ मारपीट की जिसकी सूचना गुढ़ागौड़जी पुलिस को दी गई