सुवासरा अंडरब्रिज में पानी में फंसी यात्री बस

DainikBhaskar 2019-08-07

Views 7K

मंदसौर/इंदौर. शहर सहित जिले में इन दिनों मानसून मेहरबान है। वर्ष 2015 के बाद सावन माह में ही जिले में बारिश का आंकड़ा 27 इंच पहुंच गया है, जो औसत बारिश के केवल पांच इंच दूर है। बुधवार को तेज बारिश से नाहरगढ़ बिल्लोद मार्ग, बसई मेलखेड़ा मार्ग बंद हो गए। सुवासरा अंडरब्रिज में पानी अधिक होने के बाद भी बस चालक ने बस को पानी में उतार दिया। अंडरब्रिज के यहां बस फंस गई। यात्रियों को छत से ब्रिज पर चढ़ा कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं सेमलिया हिरा में बाइक सवार बह गया। ग्रामीणों ने उसे बचा लिया, लेकिन बाइक बह गई। उधर, इंदौर में भी सुबह से सावन की झड़ी लगी हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS