छतरपुर. यहां के किशोर सागर तालाब में आज सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव उतराता हुआ पुलिस ने बरामद किया। मृतक के पिता ने बताया कि बेटा शराब और सट्टे का लती था। उसके उपर काफी लोगों की उधारी भी थी। शायद इसी कारण उसने आत्महत्या की है। युवक कल शाम से लापता था।