Mohammed Shami traps Oshane Thomas and the umpire has raised his finger. There are no reviews left. West Indies 210 all out. India win by 59 runs (DLS method) Bhuvneshwar Kumar starred for India in the bowling attack as he cleared up the middle order.The bowler dismissed Roston Chase and Nicholas Pooran in the same over and, the sent back Kemar Roach back in the hut. India bowled out West Indies for 210.
विराट कोहली (120) की शानदार शतकीय पारी और भुवनेश्वर कुमार (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे वन-डे वन-डे में वेस्टइंडीज को हरा दिया। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट के 120 और श्रेयस अय्यर के 71 रनों की मदद से वेस्टइंडीज को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य दिया है, लेकिन बारिश के कारण कुछ देर तक खेल बाधित रहा, जिसकी वजह से मैच के ओवरों में कटौती की गई और फिर विंडीज को जीत के लिए 46 ओवर्स में 270 रन का लक्ष्य मिला है। जवाब में कैरेबियाई टीम 42 ओवर्स में 210 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
#IndiavsWestIndies #2ndODI #ViratKohli #BhuvneshwarKumar