टीवी डेस्क. गुरुवार को देश अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। देशभक्ति के इसी माहौल में भारती सिंह अपने शो 'खतरा खतरा खतरा' की टीम के साथ अमृतसर पहुंची। यहां उन्होंने बीएसएफ के कैंप में जवानों के साथ वक्त बिताया। भारती के साथ उनके पति हर्ष लिंबाचिया, अविका गौर और आदित्य नारायण भी मौजूद थे। उन्होंने जवानों के साथ भी कई गेम्स और प्रैंक्स खेले। सेलेब्स ने जवानों के परिवारों से भी मुलाकात की। इसके अलावा टीम वाघा बॉर्डर भी गई और परेड देखी। भारती,अविका और आदित्य ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।