बैतूल. जिले में एक शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो में शिक्षक नशे में धुत है और कुर्सियों पर लेटा हुआ है साथ ही गालियां बक रहा है। मामला आठनेर विकासखंड के दाभोना प्राइमरी स्कूल का है। डीपीसी आईडी बोड़खे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।