इटावा. यहां नगला मेहरा गांव में शिक्षा की डगर बड़ी कठिन है। गांव में स्कूल न होने के कारण 40 बच्चों को हर दिन नदी पार करना पड़ता है। अभिभावक अपने-अपने बच्चों को कंधे पर बैठाकर नदी पार करते हैं। छुट्टी होने पर अभिभावक फिर यही प्रक्रिया अपनाते हैं। बारिश में नदी का जलस्तर बढ़ने से बच्चों की पढ़ाई बाधित भी होती है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है।